Former legendary pacer Shoaib Akhtar asked Mohammad Amir to grow up and said the only way for a player to prove himself is to perform. Mohammad Amir has been at the helm of controversy ever since announcing his retirement from international cricket in December 2020.The left-arm pacer, who has now moved to England to settle down, continues to maintain that he will not play for the national team until they remain in charge.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हाल के दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे हॉट टॉपिक हो गया है, जब से उनका ये बयान सामने आया है कि वो इंग्लैंड की नागरिकता लेने की सोच रहे हैं तब से ही उनको लेकर कई तरह की बयानबाजी शुरु हो गई है, अब इस मसले पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर को जमकर लताड़ा है, अख्तर ने साथ ही उन्होने कहा की आमिर को अपने मतभेदों को राष्ट्रीय टीम के साथ दूर करने पर काम करना चाहिए ना की उलल जुलल बयानबाजी।
#ShoaibAkhtar #MohammadAmir #PakTeam